यह बात सही है कि व्यक्ति यदि कभी-कभी खुलकर जी लेता है तो उसे सच्चे सुख का अनुभव होता है पर हम में से अधिकांश लोग इस प्रकार की खुशी से वंचित हैं या यूं कहें कि अधिकांश लोग इस प्रकार जीना ही नहीं चाहते ।जीवन से राग रंग सभी कुछ फीका पड़ गया है पर यदि हम एक क्षण के लिए भी सोच ले कि जीवन यही नहीं है जीवन बहुत कुछ है जीने के लिए ,लोगों से मिलने के लिए और कुछ नया करने के लिए इन्हीं आशा और संचार के द्वारा अपने भीतर ही आनंद को हम प्राप्त कर सकते ।
बुधवार, 24 मई 2017
सदस्यता लें
संदेश (Atom)